Headlines

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीडीके में आयोजित शिविर में 127 रोगी लाभान्वित Jhunjhunu News

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीडीके में आयोजित शिविर में 127 रोगी लाभान्वित

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निशुल्क कैंसर डायबिटीज थायराइड,बीपी आदि के रोगीयों की जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने किया तथा उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने हेतु नियमित व्यायाम, शुद्ध खानपान,योगा एवं नियमित स्क्रीनिंग करवाने की महता बताई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एनसीडी प्रभारी एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल सिहाग ने बताया कि कोविड के बाद आमजन में डायबिटीज के रोगीयों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। अतः समय समय पर स्क्रीनिंग ज़रूरी है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत मील एवं डॉ सुशील सैनी ने बताया कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में प्रतिदिन 3-4 कैंसर रोगियों को किमोथेरेपी लगाई जाती है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि डायबिटीज,बीपी,कैंसर के बढ़ते रोगी यों के प्रमुख कारण:-
-खानपान की अशुद्धता
-व्यायाम में कमीं
-जंक फूड का सेवन
-आलसी जीवनप्रणाली आदि

शिविर में डॉ अखिलेश, डॉ भावना,राजू आदि उपस्थित रहे