युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला
नवलगढ़ पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बीलवा से आरोपी संदीप को किया गिरफ्तार, खेदड़ों की ढाणी से युवक का किया था अपहरण, पोल से बांधकर लाठियों व सरियों से की थी युवक से मारपीट, घटना का | सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी, नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा ने दी जानकारी
घटना का विवरण
दिनांक 01.10.2022 को प्रार्थी श्री बजरंगलाल निवासी खेदडो की ढाणी तन परसरामपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.09.2022 को मेरा पुत्र खेत मे काम कर रहा था समय करीबन 11 बजे एक वरना गाडी में प्रवीण साखनिया पुत्र श्री रणजीत सिंह, अरूण पुत्र अशोक कुमार, अनिल कुमार पुत्र महेश कुमार, मुकेश गुर्जर पुत्र प्रहलाद गुर्जर, सुनिल कुमार, मोहित निवासी कोलसिया, संदीप कुमार रेपसवाल आदि एकराय होकर मेरे पुत्र को खेत में काम करते हुए को अपहरण कर के वरना गाडी मे डालकर ले गये दो दिन मेरे पुत्र को शराब पिलाकर खेदडो की ढाणी मे पोल के बांध कर लाठियो व सरियो से मारपीट की गई जिसका विडियो वायरल हो रहा है । इत्यादि रिपोर्ट पर विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर आरोपीगण की तलाश प्रारंभ की गई।
पूर्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण अरूण, अनिल, प्रवीण, अमित पूनिया व मोनू जांगिड को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी रखी गई।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर मुल्जिमान को चिन्हित कर लगातार संभावित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जाकर दो अभियुक्तगण आशिष उर्फ अंक्की पुत्र चरण सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बैरी भजनगढ़ थाना दादिया जिला सीकर को दिनांक 02.01.2023 को तथा दिनेश कुमार कालेर पुत्र श्री सुभाषचन्द्र कालेर जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बलवन्तपुरा चैलासी थाना नवलगढ को दिनांक 04.01.2023 को गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात आरोपी मुल्जिम संदीप कुमार रेपस्वाल पुत्र श्री शिवकरण रेपस्वालजाति जाट उम्र 24 साल निवासी बिलवा थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं को दिनांक 05.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित किया जाकर व एफआईआर में नामजद आरोपीयो की तलास जारी है।