IPL मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार: लाखों का हिसाब-किताब जब्त Jhunjhunu News

IPL Betting क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली करते 3 आरोपी गिरफ्तार

चिड़ावा: आईपीएल क्रिकेट मैच पर करवा रहे थे सट्टा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर की कार्रवाई, मौके से पांच फोन, एक रजिस्टर, 841270 रुपए के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब बरामद, सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गिरफ्तार किए गए आरोपीः

• अजय सोमरा, निवासी विकास नगर, चिड़ावा

• आत्मानन्द, निवासी बेदड़ो की ढाणी, सूरजगढ़

• दीपक सैनी, निवासी अडूकिया स्कुल के पास, चिड़ावा

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकास नगर के एक मकान में कुछ लोग आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल 2024 के दौरान चल रहे चेन्‍नई सुपर किंग बनाम किग्स ईलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट सट्टा खाईवाली करते पाये जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से 8 लाख 41 हजार 270 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 पैन और 1 रजिस्टर बरामद किया है। रजिस्टर में सट्टे का हिसाब लिखा हुआ था।