BDK Hospital स्थित आयुर्वेद अस्पताल में डायबिटीज एवं बीपी शिविर में 446 रोगी लाभान्वित

बीडीके अस्पताल स्थित आयुर्वेद अस्पताल में डायबिटीज एवं बीपी के आयुर्वेदिक शिविर में 446 रोगी लाभान्वित

राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं जरा व्याधि निवारण केंद्र बी.डी.के. अस्पताल झुंझुनू परिसर में गुरुवार को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप रोग विशेष पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने किया एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र,मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ रजनेश माथुर एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू , अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव,विशिष्ट अतिथि के बतौर उपस्थित रहे। आयुर्वेद के जिला उपनिदेशक डॉ जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि डायबिटीज एवं बीपी का उपचार आयुर्वेद पद्धति से बेहतर नियंत्रण किया जा सकता है। तथा जीवनयापन में बदलाव की महत्ता बताई।

आयुर्वेद औषधालय के प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश माटोलिया ने बताया कि इस शिविर में डायबिटीज के 159 रोगी यों एवं बीपी के 287 रोगीयों को आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा डॉ. बलराम, डॉ. दीपक शर्मा,डॉ. पंकज के द्वारा परामर्श दिया गया है।तथा निशुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया।