Jhunjhunu News अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग की वारदात नाकाम

फायरिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

आपसी रंजिश को लेकर ठेके के बाहर थी फायरिंग करने की योजना, आरोपी सतीश सिंह ने अपने साथियों में साथ कि थी पूरी प्लानिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पिलानी पुलिस और जिला स्पेशल टीम की बड़ी सफलता: अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग की वारदात नाकाम

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक झुंझुनू राजर्षि के निर्देशन मे, पुलिस थाना पिलानी और जिला स्पेशल टीम झुंझुनू की संयुक्त कार्रवाई में 2 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पहला मामला:

दिनांक 1 मई 2024 को, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बेरी रोड, पिलानी पर अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 3 आरोपियों को पकड़ा – हर्ष उर्फ सिमी निवासी जीणी – पिलानी, चन्दन उर्फ बाज, निवासी ठिमाउ छोटी – चूरू और राहुल उर्फ थाया उर्फ धोलिया निवासी गोपालवास – महेन्द्रगढ़। इनके पास से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिलानी में एक शराब की दुकान पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे।

दूसरा मामला:

दिनांक 2 मई 2024 को, पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजपुरा रोड, पिलानी पर अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सतीश सिंह निवासी छापडा, पिलानी को पकड़ा। उसके पास से 1 पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:

सभी आरोपी पहले से ही पुलिस के लिए जाने-पहचाने हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हर्ष उर्फ सिमी पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का भी आरोप है।

यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे क्षेत्र में अपराध को कम करने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।