होली की धमाल ,हँसी मजाक का मजा लीजिये,,,,,,
श्री श्याम फागोत्सव समिति का 5 वां फाल्गुन महोत्सव 15 ओर 16 मार्च को शिव नगरी में

कवि सम्मेलन ,धमाल ,फाल्गुन गीत ,कॉमेडी कार्यक्रम होंगे आयोजित
जिले का सबसे बड़ा श्री श्याम फागोत्सव समिति का 5 फाल्गुन महोत्सव 15 मार्च ओर 16 मार्च को चिड़ावा में चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित होगा
15 मार्च मंगलवार को शाम 7 बजे से राजस्थानी सिंगर नेहा माहेश्वरी के द्वारा फाल्गुन गीत बॉलीवुड गाने की प्रस्तुति दी जाएगी
कवि समेलन में हास्य कवि हरीश हिन्दुस्थानी , हास्य कवि मुन्ना बैटरी , सिंगार रस की कवियत्री राधिका मित्तल , वीररस के कमल अग्नये , पैरोडी के संपत सुरीला , वीररस के परमानंद दाधीच काव्य पाठ करेंगे

वही 16 मार्च को बॉलीवुड सिंगर सारिका सिंह बम्बई , राजस्थानी सिंगर संजय बिरख फाल्गुन गीत बॉलीवुड गाने की , बोना मनिष छैला ,डांसर सोनम गुजरी जयपुर की नोकझोंक ओर डांस , हरियाणा के सुपर स्टार विजय वर्मा , मैडम बैठ बुलेरो में ,,,, सुपर डांसर सपना शर्मा , कॉमेडी के बादशाह झंडू की कॉमेडी , एक से एक परमोरमेन्स देगे वही इनके साथ डायरेक्टर भारत बोहरा भी आएंगे
कार्यक्रम में सहयोगी ,अतिथि शेखावाटी डिफेंस अकेडमी के डायरेक्टर बीजेपी नेता राजेश दहिया , ड्रेश ,कॉम के डायरेक्टर अजित गढ़वाल , कजारिया टाइल्स के प्रोप्राइटर संदीप शर्मा होंगे
कार्यक्रम में बड़ा मंच ,लाइट , गुबारों , led वाल ,ड्रोन , आकर्षण के केंद्र होंगे
कार्यकम को लेकर समिति अध्यक्ष अनुज भगेरिया ,सचिव आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में डोर टू डोर निमंत्रण दिया जा रहा है
उपाध्यक्ष रजनीकांत मिश्रा , कैशियर रॉकेश श्रॉफ , उप कैशियर धर्मेंद्र चेजारा , सुनील शर्मा , उमेद मावंड़िया ,लोकेश शर्मा , उप सचिव नरेंद्र गिरधर , मनीष जांगिड़ , राहुल सुल्तानिया ,विपिन झाझड़िया , संदीप बिवाल , अमित चोटिया , विनय सोनी , आशीष अग्रवाल गलडानिया , अंकुर मोदी , मयंक मंडेलिया , नवीन सोनी , राहुल भीमराजका ,राजकुमार जांगिड़ रमेश मालसरिया , विष्णु चोधरी ,प्रमोद चौधरी मनोज शर्मा ,राजेश कुमावत , संदीप राव
आदि श्याम दीवाने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है