Jhunjhunu News विधायक राजेंद्र भांबू हुए सड़क हादसे में घायल
शहर के रोड नंबर तीन गोलाई मोड़ के समीप हादसा, हादसे के बाद विधायक भांबू को ले जाया गया अस्पताल
इस टक्कर में विधायक भांबू को आंखों के पास हल्की चोटें आईं। उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। फिलहाल विधायक की हालत स्थिर है और वह सुरक्षित हैं।
ये भी देखें LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या होगा अब देश में।
भांबू ने बताया- डिप्टी सीएम दीया कुमारी मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित करने गई थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होकर वे भी लौट रहे थे। इसी बीच एक गोलाई मोड पर एक लहराती हुई कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

जहां से विधायक को दूसरी गाड़ी में उनके कार्यालय के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
विधायक को दांईं आंख के पास चोट लगी, चोट पर पट्टी करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर पूछे हाल, विधायक राजेंद्र भांबू से हादसे की ली पूरी जानकारी, भांबू को अपना ध्यान रखने की बात कही सीएम शर्मा ने, हादसे की जानकारी मिलते ही किया सीएम ने फोन
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे में शामिल हरियाणा नंबर की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
