खुले प्रश्न पत्र मिलने पर हंगामा : अभ्यर्थियों ने लगाए पेपर लीक के आरोप
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हुई। परीक्षा का पहला पेपर सामान्य ज्ञान का सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुआ, जबकि दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान का दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ।
इसी बीच जोधपुर के बनाड़ इलाके में खेतेश्वर स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई। यहां पहली पारी में अभ्यर्थियों को खुले प्रश्न पत्र मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि यह पेपर लीक का मामला है और परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। नाराज़ उम्मीदवारों ने नारेबाज़ी करते हुए केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस विवाद पर RPSC के मुख्य परीक्षा नियंत्रक व आईएएस अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि प्रश्न पत्र 7 स्तर (लेयर) की सुरक्षा में तैयार और वितरित किए जाते हैं। ऐसे में पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
अभ्यर्थीयो का बयान आया सामने
अभ्यर्थी लूमाराम ने बताया कि मैं 5 नंबर कमरे में था। पेपर खोलने से पहले ही प्लास्टिक की थैली खुली हुई थी। आवाज उठाई तो स्टाफ ने कहा केस लग जाएगा, गिरफ्तार हो जाएगा। इस दौरान अन्य लोगों ने बताया- यहां 4 बच्चों के पेपर खुले आए हैं।
अब विवाद के चलते परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं और प्रश्न पत्र की सुरक्षा पर नए सवाल खड़े हो गए हैं।