राजस्थान : भाभी से जबरदस्ती करना चाहता था देवर, नाकाम होने पर चाकू से रेत दिया गला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
चूरू जिले के सरदारशहर में विवाहिता की चाकू से गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में महिला के देवर ने ही उसकी हत्या की और मामले को लूट का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि हितेश ने मृतका पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। जब पूनम ने इसका विरोध किया, तो उसने चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य नामजद आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने वार्ड 45 निवासी 21 वर्षीय हितेश पुत्र गिरधारीलाल पारीक को किया गिरफ्तार, 7 सितंबर को पूनम पारीक की अपने ससुराल के घर में हुई थी बर्बरता पूर्वक हत्या