पुलिस की स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, छह युवतियों सहित आठ गिरफ्तार
रतनगढ़।शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस ने दबिश देकर स्पा सेंटर से छह युवतियों सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार की गई युवतियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये युवतियां राजस्थान और पंजाब की निवासी बताई जा रही हैं। लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने गोपनीय तरीके से निगरानी करते हुए यह कार्रवाई की।
थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से स्पा सेंटर पर दबिश दी, जहां अनैतिक गतिविधियों के संचालन की पुष्टि हुई।
स्पा संचालक सहित दो युवक गिरफ्तार
पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक कुलदीप यादव (निवासी हरियाणा) और सागर बावरी (निवासी श्रीगंगानगर) को भी गिरफ्तार किया है। दोनों पर अवैध रूप से स्पा सेंटर का संचालन कर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अवैध गतिविधियों पर सख्ती
रतनगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध स्पा सेंटरों और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
