Jhunjhunu Railways Station झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग तेज, 1 जनवरी से शुरू होगा जन संघर्ष अभियान
झुंझुनूं, झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को रेलवे जंक्शन का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। समिति द्वारा “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” जन संघर्ष अभियान की शुरुआत 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।
1 जनवरी को सौंपे जाएंगे मांग-पत्र
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को दोपहर 1:15 बजे झुंझुनूं रेलवे स्टेशन अधीक्षक को
• रेल मंत्री
• उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक
• जयपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक
के नाम अलग-अलग मांग-पत्र सौंपे जाएंगे।
झुंझुनूं को जंक्शन बनाने के पीछे तर्क
समिति का कहना है कि झुंझुनूं शेखावाटी क्षेत्र का प्रमुख जिला मुख्यालय है, जहां से शिक्षा, व्यापार और उद्योग के लिए बड़ी संख्या में यात्री रोजाना रेल यात्रा करते हैं। बावजूद इसके, आज भी झुंझुनूं सीधे कई बड़े शहरों से रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा है।
🛤️ नई रेल लाइनों की प्रमुख मांगें
जन संघर्ष अभियान में झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने के साथ-साथ कई नई रेल लाइनों की मांग भी शामिल की गई है, जिनमें प्रमुख हैं:
• झुंझुनूं – चनाना – जसरापुर – खेतड़ी – निजामपुर
• झुंझुनूं – बिसाऊ – चुरू
• झुंझुनूं – मंड्रेला – पिलानी – सादुलपुर
• झुंझुनूं – गुढ़ा – उदयपुरवाटी – नीमकाथाना
• नूआं – मंडावा – फतेहपुर शेखावाटी – रतनगढ़
• चिड़ावा – सिंघाना – खेतड़ी – डाबला
नवलगढ़ – लोहार्गल – शाकंभरी – उदयपुरवाटी – नीमकाथाना
🚆 देश के बड़े शहरों के लिए नई ट्रेन सेवाओं की मांग
समिति ने झुंझुनूं से होकर देश के कई प्रमुख शहरों के लिए नई रेल सेवाएं शुरू करने की मांग की है, जिनमें शामिल हैं:
अहमदाबाद
सूरत
मुंबई
पुणे
दिल्ली
हरिद्वार
कोलकाता
गुवाहाटी
श्री माता वैष्णो देवी कटरा
उदयपुर सिटी
जोधपुर
श्रीगंगानगर
इसके साथ ही झुंझुनूं–जयपुर के बीच रोजाना दोपहर और शाम के समय नई रेल सेवाएं शुरू करने की मांग भी उठाई गई है।
यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर
जन संघर्ष अभियान में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम मांगें रखी गई हैं:
• सूरजगढ़, चिड़ावा, रतनशहर, नूआं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़, बिसाऊ और महनसर रेलवे स्टेशनों पर
• प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाने की मांग
• सूरजगढ़, रतनशहर, नूआं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़ और बिसाऊ रेलवे स्टेशनों पर
• फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण की मांग
जन आंदोलन के रूप में चलेगा अभियान
समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान केवल ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। आने वाले समय में व्यापारिक संगठनों, छात्र संगठनों और आम नागरिकों को भी इस संघर्ष से जोड़ा जाएगा।
झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाना शेखावाटी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल यातायात सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
