Jhunjhunu मारुति वैन में लगी आग, आग लगने से जलकर खाक हुए दो वाहन
झुंझुनूं : नवलगढ़ में मारुति वैन में मंडी गेट के पास बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चंद मिनट में ही मारुति वैन व एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए
नवलगढ़ के मंडी गेट स्थित बालाजी मंदिर के पीछे मिठाई कारखाने के बाहर खड़ी वेन में लगी आग… आग लगने से पास ही खड़ी मकान के बाहर खड़ी बाइक भी जली, आसपास के घरों की कांच की खिड़कियां छिटकी
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर, नगर पालिका की टीम ने तत्काल प्रभाव से आग पर पाया कंट्रोल…. विद्युत विभाग की टीम ने भी फुर्ती दिखाते हुए विद्युत सप्लाई की विच्छेद…. मौके पर मौजूद रही भीड़
सूचना लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।