राज्य स्तर पर कुश्ती खेल कर घर लौटने पर सचिन गुर्जर का जोरदार स्वागत
सरपंच जितेंद्र सिंह चावरिया की अगुवाई में खुली जीप में गांव जगह जगह जोरदार स्वागत
संवाददाता किशोर कुमार बडाऊ
खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत बडाऊ के राजस्व ग्राम रामनगर निवासी सचिन गुर्जर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय टीम में खेल कर घर लौटने पर सरपंच जितेंद्र सिंह चावरिया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। सरपंच जितेंद्र चावरिया के नेतृत्व में सचिन गुर्जर को खुली जीप में बिठाकर गांव में जगह-जगह लोगों के द्वारा स्वागत किया वह मिठाई खिलाकर जगह-जगह सम्मान किया गया। सरपंच जितेंद्र सिंह चावरिया ने बताया कि सचिन गुर्जर ने राज्य स्तर पर कुश्ती खेल कर ग्राम पंचायत बडाऊ का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया जिनके लिए हम सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं सरपंच चावरिया ने बताया कि युवा वर्ग को खेल के महत्व को समझना चाहिए इस में रोजगार के अवसर खोजने चाहिए क्योंकि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि युवा जो खेल में अपना कैरियर बनाएं इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग व विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्रा मौजूद रहे।