जमीनी विवाद में युवक का अपहरण किया, दोनों पैर तोड़ अधमरी हालत में पटक गए
नवलगढ़ कस्बे के गणेशपुरा इलाके में स्थित एक भूखंड को लेकर कैंपर व पिकअप गाड़ियों में आए डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ढाका की ढाणी में एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। युक्क के साथ मारपीट की। बाद में उसका अपहरण कर ले गए और उसके दोनों पैर तोड़ कर झाझड़ रोड पर खटीकान प्याक के पास पटक गए।
वायरल वीडियो के लिए यहां क्लिक करें
घायल युवक का सीकर में चल रहा है इलाज
पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया
नवलगढ़ में गणेशपुरा इलाके में स्थित भूखंड के मामले को लेकर युवक पर जानलेवा हमला करने व घर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है। एसपी ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी पर 10 हजार रुपए, शिवांशु पर 5 हजार रुपए व विकास पर 2500 रुपए का इनाम घोषित किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धर्मेंद्र और मुख्य आरोपी बंटी उर्फ गजेन्द्र के बीच एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है।