अपहरण व दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

अपहरण व दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 28.10.2022 को पीड़िता की रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई कि आसीफ पुत्र आरीफ पिछले चार वर्ष से मेरे स्कूल जाने के दौरान छेडछाड़ करता था। फिर जुलाई 2019 में उसने मेरे साथ बलात्कार किया एंव मेरी फोटो विडीयो बना ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर मेरा शोषण करता रहा। दिनांक 25.09.22 को मुझे अपहरण कर दिल्ली ले गया व होटल में मेरा बलात्कार किया। इसमें आसीफ के पिता आरीफ व शबनम नाम की महिला ने आसीफ का सहयोग किया । प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी घर से फरार हो गया

थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी की गिरफतारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.2022 को फरार आरोपी आसीफ पुत्र आरीफ जाति क्यामखानी उम्र 21 साल निवासी खोरा मोहल्ला झुन्झुनूं की तलाश हेतु उसके घर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो आरोपी पुलिस को देखकर पीछे के दरवाजे से निकलकर पहाड़ो की तरफ झाडियों में भाग गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। आरोपी को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। जिसको कल दिनांक 06. 11.2022 को पेश न्यायालय किया जायेगा। आरोपी का अपराध में सहयोग करने वालों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान जारी है।