ACB ने 2 जगह पकड़े घूसखोर: AEN, VDO को 60 हजार और गिरदावर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Quiz banner

सवाई माधोपुर

काली शर्ट में ग्राम विकास अधिकारी व बगल में एईएन नीचे वाली फोटो में गिरदावर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सवाई माधोपुर जिले में एसीबी ने बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी, एक एईएन और एक गिरदावर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बामनवास में बुधवार को एसीबी ने एईएन महेश चंद्र गोयल व ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश गर्ग व तथा टोंक में गिरदावर रमेश सोनी को गिरफ्तार किया है।

एसीबी सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश मीणा पुत्र सियाराम मीणा निवासी ग्राम टोडा तहसील बामनवास ने 17 जून को एसीबी चौकी सवाई माधोपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा कि पंचायत समिति के एईएन महेश चंद्र गोयल व टूंडिला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश कुमार गर्ग उससे मस्टरोल, फार्म पॉन्ड व पशु टीन शेड निर्माण कार्यों की फाइलों को पास करने के एवज में एक लाख 40 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। जिस पर टीम ने 60 हजार की रिश्वत राशि बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों की ओर से 80 हजार रुपए पहले ही ले लिये थे।

वहीं दूसरे मामले में मुकेश मीणा ने शिकायत की थी कि एक बारात की बस दुर्घटना में पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलवाने की एवज में गिरदावर रमेश सोनी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसका सत्यापन 22 जून को किया गया। जिसके बाद एसीबी की टोंक टीम ने गिरदावर रमेश चंद्र सोनी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा व एसीबी टोंक के एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में की गईं।