Acb Action in Jhunjhunu : झुंझुनूं में ACB की बड़ी कार्रवाई
एसएमएस अस्पताल के चिकित्सा रंजन लांबा के ठिकानों पर छापेमारी, रंजन लांबा के 5 ठिकानों पर की जा रही छापेमारी, झुंझुनू में तीन और जयपुर में दो ठिकानों पर छापेमारी जारी
डीजी राजीव शर्मा के निर्देश पर ACB की दर्जनों टीम फील्ड में, ACB को मिली थी रंजन लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत, वेरिफिकेशन के दौरान सही पाई गई शिकायत इसके बाद आज ACB कर रही रेड
झुंझुनूं के प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर और अस्पताल पर कार्रवाई जारी, पूर्व पशु चिकित्सक रामनिवास लांबा के घर हो रही कार्रवाई,गुढ़ामोड़ पर, स्पार हॉस्पिटल, घर और फार्म हाउस पर ACB कर रही तलाशी
झुंझुनूं, सीकर और चूरू की तीन टीमों की संयुक्त कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी कार्रवाई के पीछे आय से अधिक संपत्ति बताया जा रहा कारण, सुबह से ही कार्रवाई है जारी