ACB की कार्यवाई,रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ा : दुकान की सिक्योरिटी राशि वापस देने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

सीकर ACB की टीम ने झुंझुनूं में कार्रवाई कर एक रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ा है।

सीकर टीम ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के सहायक लेखा लिपिक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। दुकान की सिक्योरिटी राशि वापस देने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
आरोपी बालाराम को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी मण्डावा निवासी नाहर सिंह ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी। परिवादी ने एसीबी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दी। इसके बाद टीम का गठन किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी को पूर्व आंवटित दुकान की सिक्योरिटी राशि वापस करने की एवज में बलराम सहायक लेखा लिपिक राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, झुंझुनूं द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी की सीकर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गत। गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सुरेश चन्द टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई करते हुये बलराम पुत्र हनुमान राम निवासी गांव मीठड़ी थाना व तहसील नावां, जिला नागौर वर्तमान में सहायक लेखा लिपिक, कार्यालय राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड झुंझुनूं को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पूछताछ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।