ACB IN ACTION : रिश्वत लेते पुलिस के दो जवान ट्रैप, 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ ACB ने किया गिरफ्तार

ACB IN ACTION चूरु: तारानगर के साहवा पुलिस थाने में ACB की कार्रवाई

हैड कांस्टेबल श्रवण सिंह और कांस्टेबल सतपाल को ACB ने किया ट्रैप, ACB ने 30 हजार रुपए लेते किया ट्रैप, चोरी के मामले में ले रहे थे रिश्वत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर चूरू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्रवण कुमार हैंड कानिस्टेबल एवं सतपाल जाट कानिस्टेबल पुलिस थाना साहवा, जिला चूरू को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भाई के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने एवं पुलिस हिरासत से छोड़ने की एवज में अनुसंधान अधिकारी श्रवण कुमार हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना साहवा जिला चूरू द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार चावला एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप (ACB TRAP) कार्यवाही करते हुये श्रवण कुमार पुत्र श्री प्रताप सिंह जाट निवासी गुजासरी, पुलिस थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ हाल हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना साहवा, जिला चूरू एवं सतपाल जाट पुत्र श्री रामकरण निवासी डाबडी, पुलिस थाना भिरानी, जिला हनुमानगढ़ हाल कानिस्टेबल पुलिस थाना साहवा, जिला चूरू को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।