गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाने पर कांस्टेबल की कार का चालान काटा
झुंझुनूं : नियमाें की अवहेलना करने पर एमवी एक्ट में कार्रवाई करने पर लाेगाें की नाराजगी का सामना करने वाली पुलिस ने इस बार जनता काे संदेश देते हुए अपने ही जवान की कार का चालान किया है। दरअसल काेतवाली में चालक के पद पर कार्यरत कांस्टेबल की कार थाने में खड़ी थी। दाे दिन पहले डीएसपी सिटी शंकरलाल छाबा काेतवाली गए थे।
वहां कार पर लगी नंबर प्लेट सहीं ढंग से नहीं लगी थी। इस कार डीएसपी ने इस बारे में पूछा ताे पता चला कि यह कार पुलिस स्टाफ की है। इस पर डीएसपी शंकरलाल छाबा ने ट्रैफिक पुलिस काे बुलाकर कार का चालान करने काे कहा।
एक बार ताे ट्रैफिक वाले भी झिझके, लेकिन डीएसपी छाबा ने कहा कि नियम सबके लिए समान है। नियमाें की पालना करवाने के साथ ही उनका निर्वहन करने की जिम्मेदारी भी पुलिस की है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने MV Act में कार्रवाई करते हुए चालान काटा।