आदर्श जाट महासभा ने विकास जाखड़ के समर्थन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा Jhunjhunu News

आदर्श जाट महासभा ने विकास जाखड़ के समर्थन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : आदर्श जाट महासभा झुंझुनूं के द्वारा श्रीमान विकास जाखड़ असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा किए जा रहे अनशन के समर्थन में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें रीट, एसआई पटवारी व अन्य भर्तियों में हुई अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई है तथा इस संबंध में प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि 1 फरवरी तक उपयुक्त मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है तो झुंझुनूं आदर्श जाट महासभा मजबूरन विकास जाखड़ के समर्थन में पूर्णतया उतरेगी ज्ञापन देने वालों में आदर्श जाट महासभा झुंझुनू जिला अध्यक्ष कृष्ण श्योराण,डॉक्टर के एल गोदारा,पूर्व कैप्टन विनोद आबूसरिया,राहुल आबूसरिया, राजेश जानू ,एडवोकेट रविंद्र लांबा ,विकास काजल, आदर्श जाट महासभा संरक्षक छैलू राम जाट आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे