
झुंझुनूं : देलसर कलां में 125 साल पुराने श्याम मंदिर में पहली बार भरेगा श्याम फागोत्सव, किसान मेला जिस का उद्धघाटन दिनांक 22 फरवरी 2023 को जिसमे मुख्य आकर्षण हरियाणा के मशहूर सिंगर एवं कलाकार अजय हुड्डा होंगे
प्रधान दिनेश सुंडा का नवाचार, आध्यात्म से जोड़ने का प्रयास
मुकुंदगढ़:-गांव देलसर कलां के श्याम बाबा मंदिर में इस बार भव्य श्याम फागोत्सव व किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधान संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुंडा नवलगढ़ ने पंचायत समिति के माध्यम से इस आयोजन का बीड़ा उठाने की पहल की है। आयोजन 22 फरवरी से 4 मार्च तक प्रस्तावित है। कार्यक्रम की प्राथमिक तैयारियों को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सभागार में एसडीओ सुमन सोनल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विकास अधिकारी राकेश शर्मा, नायब तहसीलदार भागीरथ यादव आदि भी मंचस्थ थे। बैठक में प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी मोबाइल के चक्कर में संस्कृति और आध्यात्म से दूर होती जा रही है। मोबाइल के चक्कर में युवा सांस्कृतिक परम्पराओं से दूर हो रहा है। युवाओं का सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ाव बनाने के लिए देलसर कलां में फागोत्सव के साथ ही किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। दिन में कुश्ती, कबड्डी समेत अन्य ग्रामीण खेलकूद व घोड़ी-ऊंट नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मेले में राजीविका मिशन की महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा झूलों के साथ ही विभिन्न तरह की साजसज्जा व घरेलू सामान की दुकानें, खाने की स्टॉल व किसानों के लिए खेती बाड़ी में काम आने वाले उपकरणों की दुकानें भी लगाई जाएगी। आयोजन के दौरान साधु-संतों का समागम कार्यक्रम भी होगा। मेले में सरकार की विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनका लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मौके पर उपलब्ध रहेगी। सुंडा ने बताया कि देलसर कलां में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। एसडीओ सुमन सोनल ने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आमजन को मिल सकेगी। तोगड़ा कलां सरपंच निशा संजीव सिहाग ने कहा कि हम सभी मिलजुलकर इस पहले आयोजन को भव्य बनाएंगे। बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर देलसर कलां श्याम बाबा मंदिर के रोशन महाराज, सीबीईओ अशोक शर्मा, पशुपालन उपनिदेशक
डॉ. राजेश यादव, पुलिस उपनिरीक्षक कंचन, कुमावास सरपंच रतन लाल, जेजूसर सरपंच प्रतिनिधि कपिल ऐचरा, मोरारका फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर जगमाल सिंह नेहरा, जयचंद खींचड़, नगरपालिका एसआई ललित शर्मा, जलदाय जेईएन हंसा शर्मा आदि मौजूद रहे।
इसलिए मशहूर हैं देलसर के बाबा श्याम
श्री श्याम मंदिर देलसर धाम 125 वर्ष पुराना मंदिर है। यहाँ श्याम बाबा घोड़े के ऊपर विराजमान हैं। श्याम बाबा घोड़े पर इसलिए है कि खाटू श्याम बाबा की ज्योति यहां आई हुई है। चेतराम महाराज यहां बाबा श्याम की ज्योति लेकर आए थे। तब से लेकर आज तक बाबा की ज्योति अखंड चालू रहती है। ज्योति के दर्शन मात्र से ही सारे भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। फाल्गुन की एकादशी को यहां बाबा श्याम का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। प्रवासी भी यहां पहुंचते हैं।