
इंदिरा प्रिय दर्शनी पुरुस्कार द्वारा काली बाई भील योजना कार्यक्रम आयोजन में मुस्लिम समाज की होनहार बेटी आलिया ने भी उन सभी सम्मानित लड़कियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है

आलिया पुत्री इशाक कबाड़ी जो की हाजी अनवर साहब की पोती है आलिया झुंझुनूं शहर के मान नगर में वार्ड नंबर 34 की निवासी है। कक्षा 12वी में कॉमर्स सब्जेक्ट में 85% अंक लाने पर राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इंद्रा प्रिय दर्शनी पुरुस्कार काली बाई भील योजना के तहत झुंझुनूं के जिला कलेक्टर व सभापति नगमा बनो द्वारा इन्हे 1 लाख रुपए की नगद राशि देकर और साथ ही स्कूटी वितरण करके उन्हे सम्मानित किया गया। आलिया के इस सम्मान अवसर पर न केवल आलिया के परिवार में हुई लहर दौड़ी बल्कि पूरे मुस्लिम समाज में आलिया की इस काबिलियत पर खुशी की लहर दौड़ रही है आलिया के इस बे मिसाल कार्य को देखते हुवे मुस्लिम समाज के एनआरआई भामाशाह हाजी अनवर अली खोखर, युवा प्रतिपक्ष नेता व वार्ड पार्षद जुल्फिकार अली खोखर, कांग्रेस पर्वक्ता इरफान कुरैशी, मनोनित पार्षद रफीक कबाड़ी, समाज सेवी अब्दुल लतीफ कबाड़ी आदि लोगों ने आलिया के स्थानीय निवास पर पहुंच कर आलिया को पुष्प और माला पहना कर आलिया का सम्मान किया और साथ ही आलिया और उसके परिवार को ढेर सारी बधाई और अपनी नेक दुआ से नवाजा सभी मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए फख्र महसूस किया। एनआरआई भामाशाह हाजी अनवर अली ने बताया की मुझे बहुत खुशी मिलती है जब जब में अपनी मुस्लिम समाज की बेटियों को किसी न किसी फील्ड में आगे बढ़ता हुआ देखता हु मुझसे रहा नही जाता में फख्र महसूस करते हुवे हमेशा हर मुस्लिम समाज की बेटियों के घर जाता हू उनका सम्मान बढ़ाने क्युकी ये मेरी एक जिम्मेदारी है मेरे समाज की बेटियों का हौसला बढ़ाने का अपने दिल में जज्बा रखता हु।