झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल के सभी डॉ. ने जिला कलेक्टर कुड़ी को सौपा ज्ञापन

झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल के सभी डॉ. ने जिला कलेक्टर कुड़ी को सौपा ज्ञापन

झुंझुनूं जिला कलेक्टर महोदय कुड़ी को  दिवंगत प्रतिभावान स्त्री  रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा के हत्यारे, समाजकंटक व निरंकुश प्रशासक के खिलाफ  उचित कारवाई करने तथा परिवार को न्याय दिलाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा व समय पर कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

काली पट्टी बांध कर जिला कलेक्टरेट में विरोध प्रदर्शित व दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।।