कलक्टर की बेटी रईसा बानों को एन्ड्रोयड फोन एवं खातिजा को दस लाख के ऋण की स्वीकृत Jhunjhunu News

जिला कलक्टर झुंझनूं की बेटी रईसा बानों को एन्ड्रोयड फोन एवं खातिजा को दस लाख के ऋण की स्वीकृत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी रईसा बानों को ऑनलाईन क्लास में होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाने के लिए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह द्वारा एन्ड्रोयड फोन दिया गया। उन्होंने रईसा से कहा कि उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा आर्थिक या पारिवारिक किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो बिना किसी हिचक के उन्हें बताये, उसका समाधान किया जाएगा। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने जिला कलक्टर से कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और आमदनी के सोर्सेज कम है। इस पर जिला कलक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग की इंदिरा शक्ति महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत रईसा की माता खातिजा को 10 लाख रूपये के लोन की स्वीकृति देने के आदेश राज्य सरकार के हिस्सेदारी वाले बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा को दिए। जिस पर बीआरकेबीजी ने तुरंत सहमति दे दी। इस दौरान न्यू राजस्थान गल्र्स कॉलेज के निदेशक पियुष ढूकिया ने रईसा को उनकी कॉलेज में दी जाने वाली निःशुल्क शिक्षा, यूनीफार्म एवं भविष्य की शिक्षा स्वयं के स्तर पर करवाने का शपथ पत्र जिला कलक्टर को साैंपा। इस दौरान आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, पीसीपीएनडीटी के संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद गोद ली बेटी से मुलाकात करने की बात कही ओर उसकी शैक्षणिक एवं पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक त्यौहार पर रईसा के घर मिठाई और उपहार भी भिजवाएं जाते रहे है।