झुंझुनू जिले का एक और लाडला देश के लिए शहीद

झुंझुनूं जिले का एक और लाडला शहीद, 16 जुलाई को ही छुट्‌टी से गए थे वापस, नवंबर में बेटी की शादी में आने वाले थे

झुंझुनूं. बगड़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलीपुर के गांव मालीगांव का लाडला देश के लिए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर में राजौरी से 25 किलोमीटर दूर दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी पर हमला किया। मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। लेकिन इस हमले में मालीगांव का राजेन्द्र भाम्बू भी शहीद हो गया। राजेंद्र का प्राथिव देह शुक्रवार को गांव पहुंचेगी।

राजेन्द्र प्रसाद वर्तमान में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला स्थित परगल में तैनात थे। गुरुवार तड़के दो आतंकवादी आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा में मौजूद संतरी ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने फायर कर दिया। दोनों तरफ से गोली बारी हुई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। डिफेंस पीआरओ देवेंद्र आनंद के अनुसार, शहीद होने वालों में झुंझुनूं के मालीगांव निवासी सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, तमिलनाडु के मदुरै जिले के थुमाकुंडू के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित चांदपुर गांव के राइफलमैन मनोज कुमार शामिल हैं।

राजेन्द्र प्रसाद की दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी पत्नी तारामणी अपनी दो बेटियों प्रिया, साक्षी तथा बेटे अंशुल भाम्बू के साथ गांव में रहती हैं। शहीद के भतीजे विजेंद्र ने बताया कि राजेन्द्र 16 जुलाई को ही छुट्टी काट कर ड्यूटी पर गए थे। नवम्बर में बेटी की शादी के लिए आने वाले थे। अब उनके शहीद होने की सूचना आई है।

राजेन्द्र प्रसाद 21 साल की उम्र में ही 23 फरवरी 1995 को सेना में भर्ती हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि नवम्बर में ही वे आने वाले थे। राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी बेटी की सगाई की थी। शादी नवंबर में होनी है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज हुसैन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को झुंझुनूं पहुंचेगा।