Apple iphone अब अपनी iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी पहले ही कंफर्म चुकी है कि यह लॉन्चिंग 9 सिंतबर को होगी.
भारतीय समयनुसार यह लॉन्चिंग रात 10:30 बजे होगी. इस दौरान कंपनी न्यू AirPods और Apple Watch को भी अनवील कर सकती है.
Apple पहले ही कंफर्म कर चुका है कि 9 सितंबर यानी आज न्यू iPhone को अनवील किया जाएगा. इनका नाम iPhone 17, iPhone 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max होगा.
इस बार कंपनी सभी हैंडसेट में 120Hz का डिस्प्ले देगी. कंपनी पहली बार 24MP का सेल्फी कैमरा, 48MP TelePhoto कैमरा देने जा रही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं
iPhone 17 की कीमत
iPhone 17 एक शुरुआती वेरिएंट होगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस बार कंपनी कीमत में इजाफा कर सकती है. बीते साल लॉन्च iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर थी, भारत में कीमत 79,990 रुपये रखी थी. अब iPhone 17 की क्या कीमत होगी, उसकी ऑफिशियल डिटेल्स आज रिवील होगी।
डिजाइन और डिस्प्ले में क्या बदलेगा?
कंपनी इस बार डिजाइन में बड़ा ट्विस्ट ला सकती है. iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए लीक में एक बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड देखा गया है. वहीं डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 और Pro में 6.3 इंच XDR OLED स्क्रीन होगी और Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले. खास बात ये है कि अब बेस iPhone 17 में भी ProMotion डिस्प्ले मिलने की चर्चा है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल तक सीमित था.
परफॉर्मेंस और बैटरी
iPhone 17 को नया A19 चिपसेट पावर देगा जबकि Pro और Pro Max में A19 Pro चिप आएगा. इससे परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों बेहतर होंगी. बैटरी साइज पहले से बड़ा होगा और खासतौर पर iPhone 17 Pro Max में 5000 mAh की बैटरी आने की उम्मीद है. चार्जिंग स्पीड लगभग 25W तक ही रहेगी लेकिन Pro मॉडल्स में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग मिल सकती है, जिससे आप चलते-फिरते अपने AirPods जैसे गैजेट चार्ज कर सकेंगे.
कैमरा में बड़ा अपग्रेड
वैनिला iPhone 17 में कैमरा सेटअप लगभग वैसा ही रहेगा 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड. लेकिन Pro और Pro Max में इस बार ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप मिलने की चर्चा है. साथ ही, सेल्फी कैमरा भी 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है, जिससे फोटो और भी शार्प आएंगे.