नकली मिलावटी पनीर बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नकली मिलावटी पनीर बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीकर : नकली मिलावटी 410 किलो पनीर पकड़ कर पुलिस ने सेंपलिंग कराकर किया नष्ट

नकली मिलावटी पनीर 710 किलो की जयपुर में की गई थी सप्लाई

जयपुर में की गई नकली मिलावटी पनीर के 93 हजार 4 सो रुपये किए बरामद

गिरफ्तार आरोपी करीब 2 वर्ष से बेच रहे हैं नकली मिलावटी पनीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रानोली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान जयपुर की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को पकड़कर बरामद किया नकली पनीर

पुलिस कप्तान करण शर्मा के निर्देश पर रानोली थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम

टीम द्वारा मुबारिक पुत्र अब्दुल गफार जाति मेव मुसलमान उम्र 28 साल निवासी तीसमर पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर, नसीम पुत्र खुर्शीद जाति मेव मुसलमान उम्र 19 साल निवासी साडोली थाना एम आई जिला अलवर, मुस्तफा पुत्र हारुन जाति मेव मुसलमान उम्र 22 साल निवासी निवाली थाना रामगढ जिला अलवर को गिरफतार किया गया व पिकप गाडी न आर जे 02 जी सी 2168 व 93400 रूपये को जप्त किया गया व मिलावटी पनीर के सैम्पल लिवाये जाकर नष्ट करवाया गया।