Bjp Candidate List बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी ! राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित

BJP Candidate 5th List : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी दलों ने प्रत्‍याश‍ियों के नामों को फाइनल करने का काम तेज कर द‍िया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर BJP अब तक प्रत्‍याश‍ियों के नामों की पांच ल‍िस्‍ट जारी कर चुकी हैं. बीजेपी 543 में से 402 सीटों पर कैंड‍िडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट (BJP Candidate 5th List) जारी कर दी है.जिसमें 111 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. शनिवार देर रात तक दिल्ली में चली कोर कमेटी की बैठक (BJP CEC Meeting) में राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम, महाराष्ट्र और गुजरात की शेष बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए थे.

Rajasthan BJP Candidate List 2024: राजस्थान में बीजेपी ने अपने 25 में से 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं पार्टी दूसरी लिस्ट में बाकी बचे दस नामों में से 7 की घोषणा भी आज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि अब तक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। अभी 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने बाकी हैं, जिसमें करौली- धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा सीट शामिल है।

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की 5वीं सूची जारी

श्रीगंगानगर से प्रिया बालन को मिला टिकट, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को टिकट, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनापुरिया को टिकट, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को टिकट, जयपुर शहर से मंजू शर्मा को मिला टिकट, अजमेर से भागीरथ चौधरी को मिला टिकट, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को उतारा मैदान मे

राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को होगी वोटिंग


देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव 7 चरणों में होने हैं. वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होगी और 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा. राजस्थान की बात करें तो राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग होगी. पहला फेल 19 अप्रैल को होगा. इस दिन गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण 26 अप्रैल को होगा. इस दिन अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग की जाएगी.