REET Exam रीट परीक्षा में धांधली के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन व सौंपा ज्ञापन

रीट परीक्षा में धांधली के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन व सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं किए गए भ्रष्टाचार एवं धांधली मे लिप्त नेताओं व अधिकारियों को निलंबित कर जेल भेजने तथा रीट परीक्षा में युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर धांधली का सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। महामहिम राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में रीट परीक्षा में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सरकार के नेताओं द्वारा अपने परिवार व चहेतों को लाभ पहुंचाने की मंशा से की गई धांधली की सीबीआई जांच की मांग करते हुए गहलोत सरकार को चेताया गया है कि दोषी नेताओं व अधिकारियों को निलंबित कर जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।

महिला मोर्चा के कार्यकर्ता शहीद स्मारक से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे व विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में सूरजगढ़ नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा गुप्ता, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष विमला चौधरी, श्रीमती सुधा पवार, श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती पूनम देवी, रेखा जेवरिया, मंजू सैनी,श्रीमती सावित्री सैनी, निकिता, अंकिता, वंशिका, झुंझुनू नगर मंडल अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव कुमार जेवरिया , नगर मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी , विकास पुरोहित, नगर मंडल महामंत्री दिलीप सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इमरान राठौड़, रघुवीर डूडी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।