पुलिस को सुचना मिली कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुन्झुनूं के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी पडी हैं मौके पर पुलिस पहूंच कर चैक किया गया और आस पास से जानकारी ली किया गई तो अज्ञात मृतक करीब 10-15 दिन से बीडीके अस्पताल की मुख्य बिल्डींग के बाहर परिसर में घूम-फिर रहा था रात्री को वही सो जाता था जो बीमार था। जिसकी बीमारी के कारण मृत्यु हुई हैं।
तलाशी के दौरान मृतक के पास राजकीय बीडीके अस्पताल की एक पर्ची मिली जिसमें राजीव पुत्र पवन उम्र 55 साल लिखा हुआ है। मृतक के शव को राजकीय बीडीके अस्पताल झुन्झुनूं के मोर्चरी में रखवाया गया ।
अतः निवेदन है कि अपने अपने इलाका क्षेत्र में मृतक के वारिसान की तलाश करवाये। मृतक पुरुष है जिसकी उम्र करीब 50-55 वर्ष है मृतक ने सफेद कलर का पायजामा, टी-शर्ट लाईट भूरा कतर, हाथ में स्टील काकडा, दाहिने पैर पर पट्टी बंधी हुई हैं, बायें पैर में काली जुराब पहन रखी हैं।
उक्त हुलिये के व्यक्ति के संबध मे जानकारी मिलने पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला झुन्झुनूं टेलीफोन नं. 01592-232726 अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम झुन्झुनूं को 01592-236700 को सूचित करें।