झुंझुनूं जिले में आईपीएल मैच (IPL MATCH) खिला रहे सटोरियों (Bookies) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, अधिकतर सट्टेबाज राजस्थान से बाहर के निवासी, तीन दर्जन से ज्यादा मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप किए बरामद
IPL मैच के शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म होने लगा है, और सटोरी भी डिजीटल तरीके से मैच में पैसे लगा रहे है
झुंझुनूं रिको एरिया में क्रिकेट सट्ट करवाने वाले बुकियों पर कार्रवाई, पुलिस ने आईपीएल के लखनऊ – बैंगलोर मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा
शहर रिको आवासीय क्षेत्र में स्थित
प्रकाश मान के मकान में दबिश देकर वहां चल रहे लाखो रुपये के सटटे के करोबार का खुलासा करते हुए प्रयुक्त अत्याधुनिक उपकरणो सहित सहित कुल 7 मुलजिमान को गिरफतार किया गया।
मुखबिर सूचना मिली कि लखनउ वर्सेज बंगलौर आई पी एल क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा है, उक्त मैच पर रिको ऐरिया झुन्झुनू में पॉवर हाउस के सामने स्थित प्रकाश मान के मकान में मुकेश कुमार, पंकज सींधी, अशोक सींधी, प्रमोद भारद्वाज, अरवीन्द सिंह राठौड, हिमान्शु चौधरी, राजेन्द्र सिंह सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं।
जिस पर सर्च वारंट प्राप्त कर थानाधिकारी थाना कोतवाली व डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी जाकर एक पेटी (सूटकेश) जिसमें निचे की तरफ 17 मोबाईल कुल 30 स्पीकर लगे हुए थे जिसमें केबील कनेक्ट होकर एक माउथ पीस लगा हुवा था बेट्री चार्जिंग व मोबाईल चार्जिंग के स्वीच लगे हुए थे एक पॉवर केबल प्लग जिसमे पॉवर केबल लगी हुई थी जो यूएसबी से कनेक्ट थी युसएबी इलेक्ट्रीक स्पलाई पलग से कनेक्ट थी दो लेपटॉप एक डेल कम्पनी का ब्लेक कलर का जिसमें वायरलेस कनेटर लगा हुआ था एक लेपटॉप आईसर कम्पनी का ब्लेक कलर का एक वायरलैस की बोर्ड मय वायरलेस माउस, लेपटॉप स्टेण्ड एक एल ई डी सेमसंग कम्पनी की जिसमें क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था, एक रिसीवर डिस टीवी के दो रिमोट कुल 14 मोबाईल, तीन मोबाईल चार्जर, एक इलेक्ट्रीक पॉवर बोर्ड जिमसे 10 प्लग व एक स्वीच लगा हुआ था, दो केल्क्युलेटर, 7 बॉल पेन 7 रजिस्टर व एक स्लीप पेड़ जिनमें सटटे की खाईवाली के हिसाब लिखा हुआ था मिले उक्त उपकरणों से मुलजिमान सटटे का कारोबार कर रहे थे। जिन्हे गिरफतार किया गया व सटटे में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया जाकर जुआ अध्यादेश में प्रकरण दर्ज किया गया।
मुलजिमान झुन्झुनूं जिले से बाहर के जिलो के रहने वाले है जिनके झुन्झुनूं में अन्य किससे सम्पर्क है तथा यहां आकर सटटा करने में किसका सहयोग लिया है। इस सटटे के कारोबार में कौन कौन अन्य लोग शामिल है की जांच कर पता लगाया जाकर उनके विरूध कानुनी कार्यवाही की जावेगी।
गिरफतार आरोपीगण का विवरण:-
1. मुकेश कुमार पुत्र श्री चंदूमल जाति सींधी उम्र 43 साल निवासी हिरण मगरी सेक्टर नं. 6 पुलिस थाना हिरण मगरी उदयपुर
2. पंकज सींधी पुत्र श्री कन्हैयालाल जाती सिंधी उम्र 32 साल निवासी सिंधुनगर भीवाड़ा थाना कोतवाली भीलवाड़ा
3. अशोक सिंधी पुत्र श्री दुर्गादास जाति सिंघी उम्र 40 साल निवासी 3 घ53 पुराना बापू नगर थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा
4. प्रमोद भारद्वाज पुत्र श्री सुरेश भारद्वाज जाति ब्राह्मण उम्र 36 साल निवासी 3 घ23 पुराना बापू नगर थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा,
5. अरवींद सिंह राठौड़ पुत्र श्री भैरू सिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी नवकार कॉम्पलेक्श सेक्टर नं. 4 हिरण मगरी थाना हिरण मगरी उदयपुर,
6. हिमान्शु चौधरी पुत्र श्री पुष्करराज सिंह जाति जाट उम्र 34 साल निवासी 12 जाटावाडी मन्दिर के पास हाथीपोल थाना घंटाघर उदयपुर,
7. राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी चित्रकूट नगर भूहाना थाना सुखेर उदयपुर