Interim Budget 2024 Live Updates: नई संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह अंतरिम बजट है। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

वित्त मंत्री ने संसद में पेश बजट के दौरान कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री ने क्या कहा?
1 करोड़ से अधिक बनीं लखपति दीदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया गया है. इससे 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी योजना से आत्मनिर्भरता आई है. अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना के जरिए लखपति दीदी बनाया गया है. सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी.
300 यूनिट की मुफ्त बिजली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हर घर को मुफ्त में बिजली मिलेगी. रूफटॉप सौर ऊर्जा के जरिए 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने भारत के लोगों को दी जाएगी.
संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के जरिए 38 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचा है. हर महीने 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. उपज के बाद होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है.
25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में कहा, ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण’, इसी मंत्र के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. ‘सबका साथ’ के उद्देश्य के साथ हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. 2047 तक देश विकसित देश बन जाएगा.
कोविड काल में 3 करोड़ घर बनाने का काम किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड काल में भी पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा किया गया. अगले 5 सालों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.