Bus Caught Fire in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार रात एक बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 12लोग जिंदा जल गए। इनके अलावा, 28 यात्री जख्मी हुए हैं। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। दुर्घटना सुबह 5:15 बजे की है।
हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी। इसमें 45-50 लोग सवार थे।