
कार चालक ने युवती को मारी टक्कर
पिलानी में देर रात की घटना कार चालक ने युवती को टक्कर मारी, शराब के नशे में बताया जा रहा था कार चालक अंकित कुमार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी के वार्ड नंबर 21 की 25 वर्षीय युवती मधु अपनी दुकान से दूध लेकर अपने घर की तरफ आ रही थी कि चिड़ासन की ढाणी का अंकित कुमार जो नशे में था उसने युवती को टक्कर मार दी. गंभीर घायल युवती का इलाज हिसार में जारी
आरोपी चालक ने कालू सिंह की ढाणी में मूर्तियों को भी मारी टक्कर,
बात कार चालक चिड़ावा की ओर फरार हो गया। पुलिस ने पीछाकर चालक अंकित निवासी चिड़ासना की ढाणी को किया गिरफ्तार