कार चालक द्वारा राहगीरों को कुचलने का प्रयास
कार चालक दो युवकों ने राहगीरों की जान डाली जोखिम में, तेज रफ्तार गाड़ी को अपनी ओर आते देख राहगीरों में मची अफरा तफरी,
पूरी वारदात सर्किल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना के बाद आरोपी कार चालक सहित दो युवक फरार, सोमवार शाम की घटना
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नवलगढ़ थाना क्षेत्र के घूमचक्कर सर्किल की घटना