Road Accident भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सड़क हादसा: जिले में दो अलग अलग सड़क हादसे में 6 घायल, एक की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर :फतेहपुर चुरू हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर।
5 लोग हुए घायल,दो गंभीर घायल को किया सीकर रैफर।

शनिवार दोपहर 1: बजे कस्बे के फतेहपुर सालासर हाईवे पर फदनपुरा बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल और कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें 5 लोग गंभीर घायल हो गए, पुलिस के अनुसार दोपहर तकरीबन 1:बजे फतेहपुर से चूरू की तरफ कार जा रही थी तभी फदनपुरा गांव की तरफ से मोटरसाइकिल जैसे ही हाईवे पर चढ़ी उतने तभी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके बाद कार का बैलेंस बिगड़ा और वह 50 फुट आगे होटल के सामने पत्थर पर जा टिकी, एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार युवक राजेंद्र खीचड़ पुत्र गणेशा राम उम्र 28 साल गांव फदनपुरा रामगढ़ घायल हो गया, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया जहां मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल राजेंद्र खीचड़ पुत्र गणेशा राम उम्र 28 फदनपुरा को सीकर रैफर कर दिया गया, तो वही कार में सवार 5 लोगों में से रामवीर पुत्र रामलाल उम्र 50 साल फतेहाबाद को सर में चोट लगने से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भी सीकर रैफर कर दिया गया।

दो बाइकों में हुई टक्कर: हादसे में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, सेवद और फागलवा के बीच की घटना

हादसे में युवक की हुई मौत, एक घायल को कराया एसके अस्पताल में भर्ती,टक्कर में सलीम नामक व्यक्ति की हुई मौत