Fake Currency पुलिस ने 1 लाख 88 हजार के नकली नोट किए जब्त, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Fake Note बाजार में नकली नोटों को खपाने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

एक ही सीरीज के 200-200 के नोट के रूप में 1,88,600 की जाली करेंसी जब्त

भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिले में डीएसटी एवं कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर भारतीय जाली करेंसी को बाजार में खपाने की नीयत से घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 88 हजार 600 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। एक ही सीरियल के जब्त जाली नोट 200-200 रुपए के है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की शहर में नकली मुद्रा चलाने की फिराक में घूम रहे दो युवकों के बारे में सूचना मिली जिसके आधार पर कोतवाली थाना पुलिस और डी एस टी टीम ने मिलकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया । पकड़े गए युवक नकली नोटो को असली बताकर बाजार में चलाने के मकसद से घूम रहे थे।

जिस पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश कोतवाली थाना और उगमाराम उप निरीक्षक प्रभारी डी एस टी जाप्ते के साथ कलेक्ट्रेट के पीछे पहुंचे जहां दो युवक नजर आए पुलिस जीप देख दोनो वहां से पीछे मुड़कर जाने लगे । दोनो को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ शुरू की दोनो जब हड़बड़ाने लगे तो उन पर पुलिस को शक हुआ । दोनो की तलाशी ली तो 200 200 रु के कई नकली नोट आरोपियों के पास मिले । जिनकी कुल कीमत 1 लाख 88 हजार 600 रु थी ।

आरोपी जुड़वा भाइयों निरंकुश वैष्णव पुत्र दयाल दास (29) एवं निरंजन वैष्णव (29) निवासी अकोदिया थाना आनंदपुर कालू जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के पास से एक ही सीरियल के 200 रुपये के नोट जब्त किए, जो जांच में नकली पाए गए। आरोपी यह नोट कहां से लाये व कहां ले जा रहे थे इसके बारे में पूछताछ की गई तो सामने आया की अच्छी गुणवत्ता के कागज पर लैपटॉप, प्रिंटर-स्कैनर एवं हरे रंग की सहायता से यह खुद ही नकली नोट छापने का काम करते है।