
चैन स्नैचिंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार पूछताछ कर रही पुलिस।
अजमेर की क्रिश्चियन गंज पुलिस ने चैन व पर्स स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 9 वारदातें करना कबूल किया। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद मिली है। पुलिस ने एक मामले में सोने की चेन बरामद की है। वहीं अन्य मामलों में बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश सांमरिया ने बताया कि पंचशील सिंधु भवन सी ब्लॉक निवासी रितु जेठानी ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की 11 जुलाई 2022 को मंदिर से आते वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चैन लेकर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी डॉक्टर रवीश सांमरिया ने बताया कि गठित टीम ने तकनीकी सहायता और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को बारीकी से चेक कर बदमाशों की मोटरसाइकिल का रूट का विश्लेषण किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना मिलते ही किशनगढ़ बजरंग कॉलोनी निवासी सोनू नायक ( 25 ) पुत्र रामलाल नायक सहित उसके साथी गणेश प्रजापत ( 28 ) पुत्र नौरतमल प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस ने सोने की चेन बरामद कर ली है। पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ में जुटी है।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात।
CCTV में कैद हुई थी वारदात
थानाधिकारी डॉक्टर रवीश ने बताया कि 11 जुलाई 2022 को हुई घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें एक सीसीटीवी सामने आया। जिसमें दो बाइक सवार बदमाश पैदल चल रही युवती के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन कुछ सेकंड में ही लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी को जब्त कर आरोपियों को चिन्हित किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों से सोने की चेन हुई बरामद।
9 वारदातें करना कबूला
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में 6 वारदातें और अलवर गेट थाना क्षेत्र में 2 सहित रामगंज थाना क्षेत्र में एक वारदात करना कबूल किया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई वारदातों को लेकर पूछताछ में जुटी है।
वारदात का तरीका
थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश ने बताया कि आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल पर मुंह पर नकाब, स्कॉर्फ लगाकर घूमते रहते हैं और सुनसान जगह पर राह चलती अकेली महिलाओं को देखकर उसकी रेकी कर मौका मिलते ही झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो जाते हैं।