Cinema Lovers Day | सिनेमा लवर्स डे 2023 ,Movie Tickets for Rs 99: अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको बता दें कि हर फिल्म का टिकट आप सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा किस दिन किया जा सकता है और इसके पीछे की वजह क्या है…
Cinema lovers day offers: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ऐसा दिन आ रहा है जिसे ‘सिनेमा लवर्स डे’ (Cinema Lovers Day) के नाम से मनाया जाएगा. इस दिन, आप अपनी पसंद की फिल्में, जो थिएटर्स में लगी हुई हैं, सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इन फिल्मों का टिकट आपको सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा. इस दिन एक सुपरहिट फिल्म को री-रिलीज भी किया जा रहा है.
Cinema Lovers Day | सिनेमा लवर्स डे 2023 क्या है?
नेशनल सिनेमा डे पर भी दर्शकों को मिला था ऑफर
आपको बता दें कि सिनेमा दर्शकों को लुभाने के लिए अक्सर ऐसे स्कीम लेकर आती है. बीते साल सितंबर में नेशनल सिनेमा डे पर टिकट का प्राइज 75 रुपये कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के बाद दर्शक आ नहीं रहे थे, जिसके बाद उन्हें थियेटर्स तक लाने के लिए ये ऑफर दिया गया था. उस समय हॉल में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली था. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बताया था कि 65 लाख से अधिक लोगों ने हॉल आकर फिल्म देखी थी. ठीक उसी तर्ज पर बोकारो वासियों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर सिनेमा हॉल के मालिकों ने खास तैयारी की है
इस शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए अपनी पसंद की फिल्में घटे दामों पर देखने का बेहतरीन मौका है। देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेंस ने 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे मनाने का एलान किया है, जिसके तहत फिल्मों के टिकटों की कीमत 99 रुपये कर दी गयी है
अगर आप भी मूवी देखने के शौकीन है तो जल्द से जल्द उठाये इस आफर का लाभ।