सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने चिड़ावा और सिंघाना क्षेत्रों का किया निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड और स्कूलों की देखी व्यवस्था
झुंझुनूं 15 जनवरी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को चिड़ावा और सिंघाना क्षेत्रों का विजिट कर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिड़ावा में सीएचसी और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर चिड़ावा बीसीएमओ डॉ संत कुमार जांगिड़ से कोविड हालात पर वस्तु स्थित की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर सिंघाना पहुंचकर सीएचसी का निरीक्षण किया इसके बाद सिंघाना स्थित कोविड संक्रमित माता श्रावणी स्कूल में जाकर कोविड संक्रमण रोकथाम के उपायों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएमएचओ ने सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव को प्रभावित एरिया में सभी सन्दिग्ध लोगों की सेम्पलिंग करवाने, मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।
सीएमएचओ ने बताया कि कोविड संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है सभी जिले वासियों को सम्पूर्ण सतर्कता बरतते हुए कोविड अनुरूप व्यवहार करना चाहिए ताकि संक्रमण की चेन को रोका जाये।