Congress Candidate First List Rajasthan: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी होने वाली है। फिलहाल कांग्रेस की भाजपा के असंतुष्टों पर नजर है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे।

राजस्थान की सूची में इन सीटों पर घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार
राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस की CEC की बैठक में फैसला होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की करीब 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर, बारां-झालावाड़, बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, राजसमंद, भरतपुर, टोंक जोधपुर और अजमेर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा होने के कयास हैं।