फिर डरा रहा कोरोना:दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वैरिएंट मिला Jhunjhunu News

फिर डरा रहा कोरोना:दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वैरिएंट मिला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका से डराने वाली खबर सामने आई है। देश के वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में मल्टीपल म्यूटेशन वाला कोविड वैरिएंट सामने आया है।
वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है और इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताया है। साथ ही WHO की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है। ओलिवेरा ने आगे बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या के पीछे सबसे बड़ी वजह मल्टीपल म्यूटेशन वाला वैरिएंट ही है।
बोत्सवाना और हांगकांग में भी दक्षिण अफ्रीका के नागरिकों में कुछ ऐसे ही संक्रमण मिले हैं। बता दें कि पिछले साल कोरोना का बीटा वैरिएंट भी पहली बार दक्षिण अफ्रीका में ही मिला था। बाद में यह दुनियाभर में फैल गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने WHO की मीटिंग बुलाने की मांग की
दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने B.1.1.529 वैरिएंट के प्रभाव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वर्किंग ग्रुप की फौरन मीटिंग बुलाने की मांग रखी है। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज ने बताया कि हमारे पास फिलहाल डेटा सीमित है। हमारे वैज्ञानिक नए वैरिएंट को समझने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
वैज्ञानिकों का मानना है कि गौटांग प्रांत, जो कि देश का सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है, यहां 90% नए मामले B.1.1.1.529 के हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में इसी साल एक और वैरिएंट C.1.2 सामने आया था। हालांकि यह उतना प्रभावी नहीं रहा।
यूरोप में 5 से 11 साल के बच्चों को मिलेगी फाइजर की वैक्सीन
यूरोप में भी बच्चों को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएंगीं। यूरोपियन यूनियन (EU) के ड्रग रेगुलेटर ने गुरुवार को 5 से 11 साल के बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। यूरोप में संक्रमण की एक नई लहर के बीच महाद्वीप के लाखों प्राथमिक स्कूली बच्चों को शॉट्स दिए जाने का रास्ता साफ हो गया। यह पहली बार है जब यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने छोटे बच्चों में उपयोग के लिए एक COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है।
अमेरिका-इजराइल में भी बच्चों को लग रही फाइजर वैक्सीन
कनाडा की करीब 75% जनता पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुकी है। इनमें 84% 12 साल से ऊपर के हैं। कनाडा के अलावा इजराइल और अमेरिका ने भी बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है। चीन, UAE, कम्बोडिया और कोलंबिया में भी 12 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि यहां बच्चों को चीन की वैक्सीन दी जा रही है