कोरोना नहीं फैले इसलिए आज से होगी सख्ती
जिला कलक्टर ने ली बैठक
कहा- कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई
झुंझुनूं, 31 दिसंबर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए, इसके लिए जिला प्रशासन ने आज से सख्ती करने का फैसला लिया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओं और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला कलक्टर यूडी खान ने धर्मगुरूओं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने में सहयोग करने की अपील की है। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि 1 जनवरी यानी आज से वापस सख्ती बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं करने देवें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस शनिवार से सख्ती बरतनी शुरू करेगी। बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे जाएंगे। कोरोना गाईडलाईन की पालना सख्ती से करवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बसों में बिना मास्क नहीं बैठने देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को भी आगाह के बारे में आगाह किया कि आने वाले दिनों में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को राशन डिपो से राशन की सप्लाई भी रोकी जा सकती है। बैठक में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखे जाने का सुझाव दिया। सीएमएचओ ने कोरोना गाईड लाईन के बारे में बताया।