सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
झुंझुनूं। जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के खींवासर इलाके में सोमवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज महमिया, निवासी चिड़ावा के रूप में हुई है। घटना स्टेट हाईवे-37 पर बालाजी स्टैंड, खींवासर के पास की बताई जा रही है। शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और उसे गुढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मनोज की पत्नी अंजू महमिया में नगर पालिका चिड़ावा में पार्षद है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
