जिला स्तरीय निस्तारण शिविर में निदेशक डॉ वीके माथुर ने वर्षों से लंबित 299 प्रकरणों का निस्तारण किया

जिला स्तरीय निस्तारण शिविर में निदेशक डॉ वीके माथुर ने वर्षों से लंबित 299 प्रकरणों का निस्तारण किया

सीएमएचओ कार्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय निस्तारण प्रकरण शिविर में निदेशक डॉ वीके माथुर, प्रशासनिक अधिकारी सुर्यकांत आचार्य एवं टीम ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर,वार्ड बॉय आदि के प्रोबेशन में अवकाश-4,एसीपी प्रकरण-267, पासपोर्ट अनापति प्रमाण पत्र-1,परिक्षा एवं उच्च अध्ययन अनापत्ति-12,अन्य अवकाश -7,प्रोबेशन संतोषजनक नहीं होने पर नियमित वेतनमान -8 समेत अनेकों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डॉ माथुर ने बताया कि वर्षों से लंबित प्रकरणों का जिला स्तर पर ही निस्तारण से कार्मिकों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर, पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, आरएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू,आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, बीबीडबल्यु प्रभारी डॉ जितेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोतम जांगीड, प्रशासनिक अधिकारी विजेन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र जांगीड़ आदि निरंतर मानिटारिंग करते रहे।

अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में निदेशक डॉ वीके माथुर एवं टीम का प्रदेशभर में पहली बार शुरू की गई निस्तारण शिविर की पहल का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। डॉ जब्बार ने बताया कि आगामी महीनों में ईस तरह के अधिकाधिक कैम्प लगाने से कार्मिकों के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होता है।और कार्मिक सरकार को अपने नजदीक महसूस करता है।
तथा आगामी कैम्पों में शेष प्रकरणों का भी निस्तारण संभव हो सकेगा।
नर्सिंग युनियन, रेडियोग्राफर यूनियन आदि ने आभार व्यक्त किया।