कस्बा चिड़ावा में वर्मा क्लोथ स्टोर पर हुयी नकबजनी की घटना का मात्र 24 घण्टो में खुलासा व 2 अभियुक्त गिरफ्तार तथा कस्बा चिड़ावा में पूर्व में सुने मकानों में हुई विभिन्न नकबजनी का हुआ खुलासा
घटना का विवरण: दिनांक 21.01.2023 को परिवादी श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्री शंकरलाल वर्मा जाति कुम्हार उम्र 48 साल निवासी शिव मार्केट पुरानी तहसील के पास वर्मा क्लोथ स्टोर चिड़ावा थाना चिड़ावा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की कल दिनांक 20.01.2023 की रात को करीब 8.00 बजे में अपनी दुकान में से रोजाना का कलेक्शन होता हैं वह तथा गल्ले में करीबन 9000/- रूपये व कमरे की डीवीआर वहां से गायब मिलें व किमती चुनरी व ओढनी (चालका) आदि सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
गठित टीम द्वारा की गई कारवाई- कस्बा चिड़ावा में हुयी नकबजनी की चारदातों को गम्भीरता से लेते हुये
घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास दुकानों, आम रास्तो आसपास के घरों तथा कस्बा चिडावा व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे करीब 350 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किये, पूर्व से चोरी व नकबजनी में लिप्त मुल्जिमानों के बारे में जानकारी जुटाई गयी, गठित टीम द्वारा आसूचना का संकलन किया गया तथा साईबर टीम का सहयोग लिया गया। गठित टीम द्वारा पुरी रातभर मुल्जिमानों की तलाश की गयी तथा चोरी के मुल्जिमानों की तलाश में सम्भावीत स्थानों पर दबीश दी गयी। थाना पर गठीत टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना के मात्र 24 घण्टो में घटना का खुलासा करते हुये नकबजनी की वारदात को अन्जाम देने वाले दो अभियुक्तों नवीन व संदीप उर्फ चिकारा को गिरफतार किया गया।
गिरफतार मुलजिमान का नाम पता:-
1. नवीन पुत्र श्री निहाल सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बराला की ढाणी तन मैनाना पुलिस थाना सिधांना हाल रोही ओजटु पुलिस थाना चिडावा जिला झुन्झुनू राज० 2. संदीप उर्फ चिंकारा पुत्र श्री सत्यप्रकाश जाति जाट उम्र 30 साल निवासी अरडावता थाना चिडावा जिला झुन्झुनू ।
उक्त गिरफतारशुदा मुल्जिमानों द्वारा दिन में कस्बा चिड़ावा में भम्रण कर सुने मकानों व घर के बहार ताला लगे मकानो को चिन्हित करते तथा दिन में चिन्हित किये गये सुने व घर के बहार ताला लगे मकानों को रात्री को निशाना बनाकर नकबजनी की वारदात को अन्जाम देते थे। दौराने पुछताछ आरोपीगण ने पूर्व में भी थाना ईलाका चिड़ावा व थाना ईलाका सुरजगढ़ में नकबजनी की वारदात करना कबुल किया हैं।
गिरफतार अभियुक्तो द्वारा कबुल की गयी नकबजनी की वारदात अभियुक्तगणो द्वारा अब तक की पुछताछ से कस्बा चिड़ावा में मुख्य बाजार में स्थित सागर संगम, कृष्णा गारमेन्टस,चौधरी कोलोनी, अरडावतिया कोलोनी टीवी टावर कोलोनी, गोकूल कोलोनी, विकास नगर, सुरजगढ बाईपास व करबा चिड़ावा की अन्य तथा थाना सुरजगढ ईलाका में करीब 15 नकबजनी की वारदातो को करना कबुल किया है तथा आरोपीगणो से गहनता से अन्य वारदातो व आसपास के ईलाका थाना में हुयी घटनाओ के बारे मे तथा अन्य सहयोगीयो व साधीयो के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।