मेडिकल कॉलेज हेतू जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने लगभग 140 बीघा भूमि का पट्टा जारी किया।
झुंझुनूं : मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आने वाले प्रारंभिक कार्य त्वरित गति से पूर्ण किये जा रहे हैं।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के स्तर पर निर्माण हेतु अतिरिक्त भूमि की मांग की गई थी। उक्त 140 बीघा भूमि का पट्टा जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पट्टेदार पीएमओ डॉ वीडी बाजिया को जारी कर दिया है। रजिस्ट्री की कार्यवाही उपपंजीयक श्री अजीत कुमार के द्वारा की गई। साक्षी के तौर पर वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव सिंह एवं सिनियर लैब टेक्नीशियन श्री श्यामसुंदर गोयल बने हैं। भू अभिलेख अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज निर्माण संस्था एचएससीसी के साईट इंजीनियर श्री अरुण के द्वारा उक्त भूमि का सीमाज्ञान किया जा चुका है। तथा उक्त भूमि की नामांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
भूमि हेतु आवश्यक एनओसी वन विभाग द्वारा पूर्व में जारी की जा चुकी है। बिजली की लाइनें हटाई जा चूकी है। नलकूपों को बंद कर हंस्तारतरंण की कार्यवाही चल रही है।
मेडिकल कॉलेज समन्वय समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।