जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मेडिकल कॉलेज हेतू भूमि की रजिस्ट्री कर लीज डीड जारी Jhunjhunu News

जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मेडिकल कॉलेज हेतू भूमि की रजिस्ट्री कर लीज डीड जारी कर मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु दिखाई तत्परता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु 8 हैक्टेयर(80बीघा) भूमि ग्राम समसपुर हल्का प्रतापपूरा का रजिस्ट्री जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एवं तहसीलदार अजीत जानूं के द्वारा अस्पताल प्रशासन के नाम कर दिया गया है। उक्त 99वर्ष की लीज डीड में झुंझुनूं निवासी डॉ जगदेव सिंह एवं श्याम गोयल साक्षी बने हैं। उक्त में पट्टेदार पीएमओ डॉ वीडी बाजिया तथा पट्टाकर्ता जिला कलेक्टर बने हैं ‌।

अस्पताल प्रशासन के नाम पट्टा जारी होने से मेडिकल कॉलेज निर्माण संस्था को भिजवाया जा सकेगा तथा निर्माण आरंभ हो सकेगा।

Jhunjhunu News मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु पट्टा जारी होने की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 18 जनवरी को आयोजित समन्वय समिति की बैठक में उक्त विषय को अवगत कराया गया।तथा जिला कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण करने तब भी पीएमओ ने अवगत कराया गया था ‌
तथा जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने आज रजिस्ट्रीकरण कर मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह को आसान कर दिया है।

झुंझुनूं में जल्द शुरू होगी मेडिकल कॉलेज

जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पीएमओ डॉ वीडी बाजिया को मेडिकल कॉलेज निर्माण किसी भी बाधा आने पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।तथा बताया कि कोशिश की जाए कि आगामी वर्ष से बैच चालू हो सके।