डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में जवानों का शहर में फ्लैग मार्च, आवागमन को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई
झुंझुनूं | पुलिस की ओर से शुक्रवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। शाम को डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में कोतवाली, ट्रैफिक व आरएसी जवानों ने शाम शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक, गुढ़ा मोड़, शहीद जेपी जानू स्कूल, शाहों का कुआं, गांधी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड तक फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान दुकानदारों से दुकानों के आगे सामान बाहर नहीं रखने तथा आवागमन बाधित नहीं करने के लिए कहा गया। टीआई धर्मेंद्र मीणा भी फ्लैग मार्च में साथ थे। डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था व ट्रैफिक सुचारू बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।